उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण परियोजना मे जल्द शुरू होगा ये काम
कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर जल्द शुरू होगा ट्रैक का निर्माण, इसी माह आवंटित होंगे टेंडर; 71 प्रतिशत सुरंगों की हो चुकी खोदाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वप्निल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कुल 16216 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर अब तक 10748.29 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च हो चुका है। पूरी परियोजना में सुरंगों की खोदाई की बात करें तो अब तक परियोजना पर करीब 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर वर्तमान में सुरंगों की खोदाई का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी तक कुल 150.80 किमी सुरंगों की खोदाई का काम पूरा हो चुका है। मगर, अब यह रेल परियोजना एक और कदम आगे बढ़ने को तैयार है।ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल परियोजना पर रेल ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए इसी माह टेंडर आवंटित किए जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वप्निल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कुल 16216 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है।