UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 0.23 फीसदी घटा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 0.23 फीसदी घटा है, जबकि इंटर के रिजल्ट में इजाफा देखने को मिला है। इंटर के रिजल्ट में 7.08 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। हाईस्कूल में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स
प्राची निगम (Prachi Nigam) (591 अंक)
दीपिका सोनकर (Deepika Sonkar) (590)
नविका सिंह (Navika Singh), स्वाति सिंह (Swati Singh), दीपांशी सिंह सेंगर (Dipanshi Singh Sengar ) (588 अंक)
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स
शुभम वर्मा (SHUBHAM VERMA)
विष्णु चौधरी (VISHU CHAUDHARY)
काजल सिंह (KAJAL SINGH)
राज वर्मा (RAJ VERMA)
कशिश मौर्या (KASHISH MAURYA)
22 फरवरी से नौ मार्च तक हुई थी परीक्षा
22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। इस साल 29,47,311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे और 25,77,997 विद्यार्थी इंटर में पंजीकृत थे। इस साल 8265 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 89.78 और 12वीं का 75.52 फीसदी था
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 75.52 फीसदी रहा था। पिछले अकादमिक वर्ष (2022-2023) में 10वीं में कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। लड़कों का रिजल्ट 86.64 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 93.34 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( UP board results for class 10th ) में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था।