Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंड

नगर प्रशासन के द्वारा चैती मेले की टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी l

काशीपुर में आगामी 09 अप्रैल से 05 मई तक आयोजित होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में वेशुमार काशीपुर के चैती मेले के लिए तैयारियो की शुरुआत करते हुए मेले के लिए टेंडर की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस दौरान सभी ठेके कुल 3 करोड़ 67 लाख 44 हजार 403 रुपये के छूटे जबकि पिछले वर्ष टेंडर प्रक्रिया में 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार 255 रुपये के टेंडर हुए हैं । टेंडर प्रकिया पूरी होने के साथ ही मंदिर की रंगाई- पुताई का काम आगामी दिनों में शुरू किया जाना है। मेला आयोजन के निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर है।

जैसा कि आपको बता दे कि विगत देर शाम काशीपुर के उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह की देखरेख में चैती मेला में लगने वाले झूले तमाशे और सर्कस, बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था और दुकानों को लगाने तथा तहबाजारी की सर्वाधिक बोली हिमाचल प्रदेश की प्रिंस ट्रेडिंग कम्पनी के प्रो. रविंद्र सिंह पुत्र सेवा सिंह के द्वारा 1 करोड़ 66 लाख 013 रुपए लगाई गई, जिस वजह से दुकानों की व्यवस्था का टेंडर स्वीकृत किया गया। झूले तमाशे व सर्कस की निविदा में सर्वाधिक बोली उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के आयुष एंटरप्राइजेज द्वारा 1 करोड़ 51 लाख 51 हजार 051 रुपये की लगाई गई। बीते वर्ष की तुलना में राजस्व में 20 लाख 65 हजार 148 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *