उत्तराखंड

दलबदल की सियासत दिन पर दिन रही है गरमा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा लगातार घट रहा है। कांग्रेस से जुड़े तमाम कार्यकर्ता, पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक भी भाजपा का रुख कर रहे है। एक रोज़ पहले ही बदरीनाथ विधानसभा कॉंग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले ली है जिससे सियासत गरमा गई है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जो चरित्र वान लोग हैं वो बीजेपी में चले जाए तो इससे शुभ संकेत कांग्रेस के लिए नहीं हो सकते । हम दोबारा से पूरी मेहनत के साथ जमीनी कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस को मजबूत करेंगे। माहरा ने कहा कि राजेंद्र भंडारी के जाने के बाद पूरे चमोली जनपद में एक अलग सा उत्साह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि वो ये पूछ रहे हैं की चमोली में 17 लोग करेंट से मरे जोशीमठ बर्बाद हुआ , अंकिता को न्याय नही मिला , केदारनाथ में चोरी हुई उस पर जांच नही बैठी उसके बाद भी भंडारी अपने आप को बचाने के लालच में भाजपा में गए , अब भंडारी के जाने के बाद जो घर बैठे कार्यकर्ता थे वो भी घर से बाहर निकले हैं जो उत्साह बढ़ाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *