बदरीनाथ धाम में अमरनाथ नंबूदरी होंगे नए प्रभारी रावल
उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक अनुष्ठान और परंपराओं का विशेष महत्व है। इसी परंपरा के अंतर्गत, श्री बदरीनाथ धाम के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को प्रभारी रावल के पद पर नियुक्त किया गया है। शनिवार, 13 जुलाई से इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इस महत्वपूर्ण अनुष्ठान में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, और अन्य प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अमरनाथ नंबूदरी, जो अभी तक नायब रावल के पद पर थे, अब प्रभारी रावल के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह 30 वर्ष के हैं और बीसवें रावल बनेंगे जो श्री बदरीनाथ धाम की पूजा-अर्चना का सेवा दायित्व निभाएंगे। निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वास्थ्य कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिसे बीकेटीसी ने स्वीकार कर लिया है।
आज शनिवार, 13 जुलाई को श्री बदरीनाथ धाम में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी के धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सहयोग से इस अनुष्ठान को संपन्न किया। अनुष्ठान के दौरान नायब रावल का मुंडन संस्कार, शुद्धिकरण हवन, और तिलपात्र संपन्न हुए।
कल, 14 जुलाई को, प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी पंच पंचतीर्थ स्नान करेंगे। वे श्री बदरीनाथ मंदिर के पंच शिलाओं के दर्शन करेंगे, जिसमें तप्तकुंड, विष्णुपदी गंगा अलकनंदा नदी, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, और नारद कुंड शामिल हैं। इसके अलावा, वे नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरूड़ शिला, और मार्कंडेय शिला का भी दर्शन करेंगे।
14 जुलाई को निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का विदाई सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। वे अपने कार्यकाल की प्रातःकाल की अभिषेक पूजा संपन्न करेंगे और उसके बाद अंतिम बालभोग लगायेंगे। इसके बाद, नए प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र और स्वर्ण छड़ी सौंपी जाएगी। इसी समय, पहली बार प्रभारी रावल श्री बदरीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना हेतु प्रवेश करेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दक्षिण भारत के प्रमुख समाचार पत्रों में नायब रावल पद हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। विज्ञप्ति प्रकाशन के पश्चात, नायब रावल पद हेतु प्राप्त आवेदनों की शीघ्र स्क्रीनिंग और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई।
इस अवसर पर बीकेटीसी के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली और विपिन तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित रहे।