Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंड

एनटीए ने जारी किया नोटिस, शुरू हो गए आवेदन, जून में इस तारीख को होगी परीक्षा

 काउंसिल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, सीएसआईआर नेट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।

आवेदन की अंतिम तारीख (CSIR UGC NET 2024 Last Date)

सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई है। परीक्षा का आयोजन 25,26 और 27 जून को होगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है, जिसमें एमसीक्यू प्रश्न होंगे। सीएसआईआर का पेपर 180 मिनट का होता है और इसमें कुल छह पेपर होते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां नोट कर लें (CSIR UGC NET Important Dates)

  • आवेदन तिथि- 1 मई- 21 मई 2024
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मई 2024
  • फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि- 25-27 मई 2024
  • परीक्षा तिथि- 25, 26 और 27 जून 2024
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET 2024) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवार के लिए उपरोक्त पीजी कोर्स के अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है और इनके लिए 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *