देहरादून में जल भराव से निपटने के लिए बनाई गई नई कार्य योजना
देहरादून में बारिश के चलते जल भराव की स्थिति को देखते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें देहरादून के ड्रेनेज प्लान पर चर्चा की गई.
मानसून सीजन से पहले शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 37 बड़े और 536 छोटे नालों की सफाई करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन मानसून सीजन आने के बाद भी अब भी कई नाले ऐसे हैं जिम सफाई नहीं हो पाई है जिसके कारण देहरादून में पिछले एक हफ्ते के दौरान हुई बारिश के कारण कई बार अलग-अलग जगह पर जल भराव हुआ.
जल भराव को लेकर शहरी विकास मंत्री का कहना है कि जब बरसात होती है तो नालियों की कैपेसिटी से ज्यादा पानी बरसता है जिसके कारण ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों पर भर जाता है, जिसको ठीक करने के लिए 34 करोड रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है उनका यह भी कहना है कि जिन नालों की सफाई अभी तक नहीं हो पाई है उन्हें भी जल्द साफ करने के निर्देश दे दिए गए हैं.