संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कि इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
मतदाता जागरूकता के लिए अनेक थीम पर आधारित गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। 83 लाख 21 हजार 207 मतदाओं को मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। राज्य में अब तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई।