Thursday, November 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून में दहशत का पर्याय बना गुलदार पकड़ा गया , दो बच्चों को बना चुका था निवाला, मसूरी वन प्रभाग के किमाड़ी में पकड़ा गया गुलदार

दो बच्चों को बना चुका था निवाला, मसूरी वन प्रभाग के किमाड़ी में पकड़ा गया गुलदार

देहरादून: देहरादून में दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में बढ़ते गुलदार के हमलों के मद्देनजर वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे।

गुलदार ने दो बच्चों को बनाया था निवाला

गौरतलब है कि करीब दो माह पहले सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था। इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भारी डर और आक्रोश व्याप्त था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *