Google : इजरायल के लिए गूगल ने अपने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए क्यों?
गूगल (Google) ने अपने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। न्यूयॉर्क समेत कई शहरों में स्थित गूगल के ऑफिस में 10-10 घंटे तक जोरदार प्रदर्शन हुआ था पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। इसके बाद गूगल ने इन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अल्फाबेट इंक. की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अपने 28 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन कर्मचारियों ने गूगल के एक प्रोजेक्ट पर विरोध जताया था। ये प्रोजेक्ट दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) से हुई डील पर आधारित था। बताया गया है कि इस डील से अमेजन इजरायल की सरकार (Israel) को AI और क्लाउड सर्विस जैसी सुविधाएं देगी।
BREAKING — Google fires 28 workers in indiscriminate act of mass retaliationhttps://t.co/R8JwpufBTp pic.twitter.com/FZdaySmti1
— No Tech For Apartheid (@NoTechApartheid) April 18, 2024
10 घंटे तक चले गूगल के सभी दफ्तरों में प्रदर्शन
बीते बुधवार को नो टेक फॉर रंगभेद संगठन के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन अमरीका (USA) के न्यूयॉर्क शहर, सिएटल और सनीवेल, कैलिफ़ोर्निया में गूगल के दफ्तरों में हुआ। यहां करीब 10 घंटे तक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। इस पूरे प्रदर्शन को लाइव स्ट्रीम भी किया गया। मामला बढ़ता देख गूगल (Google) ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद नौ कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में कई कर्मचारी तो शामिल थे ही साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे जो सीधे तौर पर इस धरने में शामिल नहीं थे। उन्हें भी गूगल ने नौकरी से निकाल दिया है। ब्लूमबर्ग के देखे गए एक ईमेल में Google ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से कहा कि वो इस मामले को जितना हो सके उतना सीक्रेट रख रहा है सिर्फ उन्हें बताने के लिए ही ये जानकारी उन्हें दी जा रही है।
All of these Google employees have now been FIRED.
The tech giant has fired 28 workers who participated in protests in two of the companies offices.
Protesters demanded Google cancel a $1.2 billion cloud contract with Israel.
— Oli London (@OliLondonTV) April 18, 2024
Google ने बयान किया जारी
Google ने इस विरोध को लेकर एक बयान भी जारी किया था। कंपनी ने कहा था कि ये विरोध दूसरे कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहा था। उन्हें हमारी सुविधाओं तक पहुंचने से रोकना हमारी नीतियों का स्पष्ट उल्लंघन है इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जिन 28 लोगों को बर्खास्त किया गया है उनकी जांच तो चल ही रही है साथ ही इन पर आगे कार्रवाई भी की जाएगी।
🚨BREAKING: @Google has FIRED all employees who entered its CEO’s office and threatened to stay there until Google canceled its $1.2 billion contract with the Israeli government.
Google is a child killer supporter.
You know what to do. pic.twitter.com/WVJEXr17LF
— Dr. Anastasia Maria Loupis (@DrLoupis) April 18, 2024
Amazon से की है डील
बता दें कि गूगल ने अमेजन (Amazon) से 1.2 बिलियन डॉलर का एक समझौता किय़ा है। जो सीधे तौर पर इजरायल सरकार के लिए है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों ने इसी बात का विरोध किया था कि इजरायल (Israel) को किसी भी प्रोजेक्ट से फायदा ना पहुंचाया जाए।
फिलिस्तीन के समर्थन में थे कर्मचारी
मामले को लेकर Google के एक कर्मचारी ने अंतर्राष्ट्रीय अखबार को बताया कि कहा कि प्रदर्शन के बाद, आंतरिक गूगल प्लेटफॉर्म्स या मंचों पर पोस्ट में फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल समर्थक पोस्ट दिखाई दिए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि जिन कर्मचारियों ने डील का विरोध किया वो फिलिस्तीन (Palestine) समर्थक थे। प्रदर्शन में भी कई कर्मचारी फिलिस्तीन समर्थक होने का बैनर लिए हुए थे। बता दें कि लगभग एक महीने पहले न्यूयॉर्क में ही हुए एक कार्यक्रम में गूगल (Google) के ही एक कर्मचारी ने सबके सामने विरोध जताया था उसने खुलआम अपने आपको फिलिस्तीन का समर्थक कहा था। बता दें कि तब भी ये कार्यक्रम इजरायल के लिए ही हुआ था।