अवैध स्मैक के साथ ड्रग्स पेडलर हुए रफ्तार: लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती
लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अपने क्षेत्र में नशा मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चेकिंग करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में सघन चेकिंग के दौरान बरेली निवासी अभियुक्त फुरकान और मोहम्मद फरमान को 31 लाख 40 हजार कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाने के लालच में अवैध मादक पदार्थों की अलग-अलग स्थान पर तस्करी करते हैं। उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों को टारगेट किया जाता है जहां पर उन्हें मादक पदार्थों के मुंह मांगे दाम मिल जाते हैं।
अभियुक्त ने कहा कि वे लोग बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीद कर उन्हें ऐसे स्थान पर बेचते हैं जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है।