उत्तराखंड

वाहन चोरी की 3 घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।

देहरादून  के डोईवाला क्षेत्र में हाल ही में हुई स्कूटी चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। दिनांक 06 जून 2024 से 09 जून 2024 के बीच तीन अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई स्कूटी को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और अंततः एक प्रमुख सफलता हासिल की।

 

पहली घटना:
दिनांक 06-06-2024 को वादी शिव सिंह ने थाना डोईवाला में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी सं0- यू0के0-07-बीएन-3723 (एक्टिवा) फनवैली हाट बाजार के पास से चोरी हो गई है। इस सूचना पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 183/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दूसरी घटना:
08-06-2024 को वादी निखिल सिंघल ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी स्कूटी सं0- यू0के0-07- एएन-8460 (एक्टिवा ग्रे रंग) को मिल रोड डोईवाला से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इस आधार पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 186/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

तीसरी घटना:
09-06-2024 को वादी अमित राणा ने अपनी स्कूटी सं0- यू0के0-14-डी-4935 के निवास स्थान से चोरी होने की सूचना दी। इस पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 187/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों ने घटना स्थलों का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मैनुअल पुलिसिंग के तहत सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्तों के संबंध में जानकारी जुटाई गई।

 

जौलीग्रान्ट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-06-2024 को पुलिस टीम ने मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढाकोटी को यू0के0-14-डी-4935 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त मनीष ने सख्ती से पूछताछ के दौरान अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

 

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर स्थित सतनाम ढाबा के पीछे के जंगलों से चोरी की गई अन्य तीन स्कूटियां बरामद की।

– स्कूटी सं0- यू0के0-07-बीएन-3723 (एक्टिवा) मु0अ0सं0 183/24 धारा 379 भादवि
– स्कूटी सं0- यू0के0-07-एएन-8460 (एक्टिवा ग्रे रंग) मु0अ0सं0 186/24 धारा 379 भादवि
– स्कूटी सं0- यू0के0-14-डी-4935 मु0अ0सं0 187/24 धारा 379 भादवि
– स्कूटी सं0- यू0के0-08-एके-6877 (एक्टिवा) अंतर्गत धारा 41/102 भादवि

 

गिरफ्तार अभियुक्त मनीष बुढाकोटी पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल पाया गया है।

– मु0अ0सं0 200/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोटद्वार
– मु0अ0सं0 208/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोटद्वार
– मु0अ0सं0 183/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
– मु0अ0सं0 186/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
– मु0अ0सं0 187/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला

 

इन मामलों की जांच और अभियुक्त की गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:

– उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट
– उ0नि0 मुकेश डिमरी
– उ0नि0 देवेश खुगसाल, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
– हे0कानि0 देवेंद्र नेगी
– कानि0 हंसराज
– कां0 धर्मेंद्र नेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *