Thursday, November 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून: डॉ एसएस संधु को बनाए गए चुनाव आयुक्त , ज्ञानेश कुमार भी नियुक्त

देहरादून

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु को मिली बड़ी जिम्मेदारी चुनाव आयुक्त बनाए गए डॉ एसएस संधु
1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी हैं सुखबीर सिंह संधू 2021 में राज्य के मुख्य सचिव बनाए गए थे डॉ एसएस संधु तेज तर्रार अधिकारियों में होती है डॉ एसएस संधु की गिनती केंद्र सरकार ने ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को चुनाव आयुक्त किया है नियुक्त

जानिए कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू, जिनको चुनाव आयुक्त बनाए जाने का अधीर रंजन चौधरी ने किया है दावा

कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर सिंह संधू
ज्ञानेश कुमार केरल के हैं जबकि सुखविंदर सिंह संधू पंजाब मूल के हैं। सुखविंदर संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में तैनात थे।हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी।‎

बता दें, अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने और अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली थे। इनकी नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई।

बैठक में हिस्सा लेने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीती रात उनके सामने 212 नाम रखे गए। सुबह ही बैठक में हिस्सा लेना था। मैं इन लोगों के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाया। मुझे सिर्फ औपचारिकता के लिए बुलाया गया था। होने वही है, तो सरकार चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *