हल्द्वानी में उपद्रव के बाद लगा कर्फ्यू , 6 लोगों की मौत
कर्फ्यू के आदेश और स्कूलों की बंदी: हल्द्वानी के डीएम वंदना सिंह ने कहा कि हुए उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।
पद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई: डीएम ने उपद्रवियों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उपद्रवियों को जल्दी से पकड़कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और उनसे हुए नुकसान का मुकदमा भी किया जाएगा।
सुरक्षा बढ़ाई गई: हालात पर पूरी तरह से नजर बनी हुई है, और सुरक्षा में वृद्धि की गई है। पुलिस बल के दरोगा और जवानों में बढ़ी संख्या देखने को मिल रही है जो हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं।