16 मार्च से लागू आचार संहिता: 3.60 करोड़ रुपए सीज, एनडीपीएस एक्ट में सबसे ज्यादा मुकदमे
16 मार्च से पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से 18 विभागों द्वारा निगरानी की जा रही है। इस दौरान अब तक 3 करोड़ 60 लाख रुपए सीज किए गए हैं। इस कार्यवाही में सबसे ज्यादा 81 लाख रुपए हरिद्वार में सीज किए गए हैं, इसके अलावा उधमसिंहनगर में 70 लाख रुपए और देहरादून से 67 लाख रुपए सीज हुए हैं
सबसे ज्यादा मुकदमे एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी के जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल लोकसभा चुनाव के लिए 12 हजार 500 वाहनों की आवश्यकता है, जिसमें से 7000 छोटे वाहन उपयोग में लाए जाएंगे। यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा छोटे वाहन प्रयोग में लिए जाते हैं। इन वाहनों के लिए पिछले साल की अपेक्षा इस साल वाहनों का किराए और चालकों के प्रतिदिन मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।