शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई,अंतिम विदाई के समय उमड़ा जन सैलाब, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रहे मौजूद
जम्मू के कठुआ में सोमवार को आतंकवादी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए जिसमें डोईवाला के 29 वर्षीय विनोद सिंह भंडारी पुत्र वीर सिंह भंडारी भी आतंकवादियों के हमले के शिकार हो गए मंगलवार को सभी वीर जवानों के पार्थिव शरीर विशेष विमान से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट लाये गए जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
वहीं बुधवार को डोईवाला के अठुरवाला घर से विनोद सिंह भंडारी को अंतिम विदाई दी गई और जब तक सूरज चांद रहेगा विनोद तेरा नाम रहेगा से क्षेत्र गुजायमन हो गया.
बता दें कि सिर्फ 29 साल की उम्र में देश की सेवा करते विनोद सिंह भंडारी ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया विनोद सिंह भंडारी के दो बच्चे हैं जिनमें एक-तीन महीने की बेटी और एक चार साल का बेटा है विनोद सिंह भंडारी तीन बहनों में इकलौते भाई थे और उनके पिताजी भी फ़ौज से रिटायर हैं . अंतिम विदाई के समय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.