उत्तराखंड

एसजीआरआरयू में अंतर्राष्ट्रीय शोध विषयों पर हुआ मंथन , यूनिवर्सिटी आफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया की डॉ. अंजू वर्मा ने छात्र-छात्राओं के साथ किया संवाद

देहरादून: गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हैल्थ साइंसेज द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू वर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया ने पैरामैडिकल छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शोध एवम् अनुसंधानों से जुड़े अहम पहलुओं से रूबरू करवाया। एक दिवसीय कार्यशाला में युवा शोधार्थियों ने शोध से जुड़ी विभिन्न अवधारणाओं को जाना एवम् समझा। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हैल्थ साइंसेज की टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ:

बुधवार को गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंजू वर्मा, डाॅ कीर्ति सिंह, डीन स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हैल्थ साइंसेज, गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ शारदा शर्मा, विभागध्यक्ष फिजियोथैरेपी, एवम् प्रोफेसर डाॅ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मुख्य वक्ता का संबोधन:

डाॅ अंजू वर्मा ने जानकारी दी कि शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ कैसे अनुबंध कर सकते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यशाला का महत्व:

यह कार्यशाला पैरामैडिकल छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शोध एवम् अनुसंधानों से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *