उत्तराखंडस्वास्थ्य

बड़ी खबर – त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उठाया रक्तदान का बीड़ा सरकार को दिखाया आईना जानिए पूरी खबर…

देहरादून

डेंगू महामारी के कारण प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं हो रही है।

डेंगू का ग्राफ हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक डेंगू के मामले आ रहे हैं। और अब अस्पतालो में प्लेटलेट्स और रक्त की कमी भी देखने को मिल रही है,

ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा कदम उठाया है पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह आयोजन देहरादून के रेस कोर्स में किया जाएगा । इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्यपाल रि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर करीब 1000 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से आह्वान किया है

कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रक्तदान शिविर में भाग ले और रक्तदान करें जिससे उत्तराखंड में डेंगू की भयावह स्थिति पर काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *