उत्तराखंड

बड़ी खबर:- उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दिए मेडल और ट्रॉफी

देहरादून

देहरादून में आज उत्तराखंड राज्य में पॉलीटेक्निक संस्थानों के मेधावी छात्र-छात्राओं को द्वितीय प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और तकनीकी तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस दौरान सभी प्रतिभावान छात्र छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया ।

आपको बता दें कि इस दौरान 36 छात्रों को और 7 शिक्षकों को सम्मान दिया गया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी होती है जब इस तरह से छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों के साथ राज्य का नाम रोशन करते हैं,

उन्हें उम्मीद है कि यह छात्र और छात्राएं आने वाले समय मे देश का भविष्य होंगे।
राज्यपाल ने आगे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और विकास में तकनीकी शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है और यह तमाम छात्र-छात्राएं इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र छात्रों को सम्मान दिया गया उनके संकल्प काफी ऊंचे नजर आते हैं।

उन्होंने खुशी और उम्मीद जताते हुए कहा कि इस अमृत काल के दौरान इन छात्र छात्रों की वजह से भारत अब आने वाले समय में बहुत कुछ तकनीकी के क्षेत्र में करने जा रहा है।

वही तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर प्रदेश में हर पॉलिटेक्निक संस्थान यह प्रयास करेगा कि उनके संस्थान का बच्चा अच्छे नंबर लेकर आए तो तकनीकी की क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव पॉलिटेक्निक में देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है

और हम पॉलिटेक्निक में डिजिटल लैब और Stressful दोनों प्रदान करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी लैब और लाइब्रेरियन बनकर तैयार हो जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *