Thursday, November 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर – PM के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारी का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

पिथौरागढ़ ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ जनपद दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू, डीजीपी अशोक कुमार ने ज्योलिकांग, नाभीढांग और ओम पर्वत आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने क्षेत्र में की जा रही है तैयारियां देखी और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

गौरतलब है कि अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री के पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय क्षेत्र में आने की सरगर्मियां तेज हो गई है .. जहां वो आदि कैलाश, ॐ पर्वत और नारायण स्वामी आश्रम के दर्शन करेंगे ।

उसके बाद जिला मुख्यालय में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। शासन और प्रशासन प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा है। दौरे को देखते हुए ज्योलिकांग में 5 करोड़ की लागत से हेलीपैड तैयार कर लिया गया है।

इस हेलीपैड में दो चिनूक के साथ ही तीन अन्य हेलीकॉप्टर भी आसानी से उतर सकते हैं। पूर्व में प्रधानमंत्री का यहां दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित था, लेकिन अब उनका एक दिन का ही कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। मुख्य सचिव ने चौदास घाटी में स्थित नारायण आश्रम का भी निरीक्षण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *