Sunday, November 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर:- देहरादून स्मार्ट सिटी की 27वीं बोर्ड बैठक गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे जी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

देहरादून स्मार्ट सिटी की 27वीं बोर्ड बैठक गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे जी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

आज दिनांक 03 नवंबर 2023 को देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रबंध मंडल की 27वीं बैठक का आयोजन देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यालय में कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में किया गया बैठक में देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सोनिका ने प्रबंध मंडल के सम्मुख प्रस्तुत की।
बैठक में निम्न प्रमुख फैसले लिए गए:-

1. देहरादून से एयरपोर्ट रूट पर चलने वाली बस के किराए को सामान्य किराए में परिवर्तित किए जाने हेतु बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया।
2. इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए परेड ग्राउंड को एम.डी.डी.ए.को हस्तांतरित करने हेतु भी निर्देश दिए गए ।
3.इसके अतिरिक्त कमिश्नर गढ़वाल द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की आगामी इन्वेस्टर्स मीट को देखते हुए नगर निगम, एमडीडीए एवं स्मार्ट सिटी अपने समस्त कार्य समन्वय स्थापित करते हुए 30 नवंबर से पहले पूर्ण कर ले।

4. देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित वैरेबल मैसेज डिस्प्ले का विज्ञापन हेतु नगर निगम को अनुमति प्रदान करने हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु निर्णय लिया गया एवं प्राप्त राजस्व को किस प्रकार विभाजित किया जाएगा इस हेतु भी प्रस्ताव बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

बोर्ड बैठक में श्री विनय शंकर पांडे, कमिश्नर गढ़वाल, श्री राम सिंह, उप सचिव, भारत सरकार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिक, एमडीडीए के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री मनुज गोयल, श्री अशोक कुमार पाण्डेय, अपर निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, श्रीमती नीलिमा गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक, जल संस्थान तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *