Bharat News:- टिहरी- एक्रो चैंपियनशिप एवं एयर शो के दौरान असंतुलित होकर चोटिल हुए एक्रो पायलट को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।
देहरादून
जनपद टिहरी में एक्रो चैंपियनशिप एवं एयर शो- 2024 आयोजित किया है जिसमें अनेक राज्यों के एक्रो पायलट द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतिभागियों की सुरक्षा के दृष्टिगत टेक ऑफ पॉइंट (प्रतापनगर) एवं लैंडिंग पॉइंट (कोटि कॉलोनी) में SDRF जवानों को नियुक्त किया गया है।
पैराग्लाइडिंग कम्पटीशन के दौरान एक एक्रो पायलट *हार्दिक कुमार, निवासी- करनाल हरियाणा*, संतुलन बिगड़ने से टेक ऑफ प्वॉइंट (प्रतापनगर) पर ही गिरने से चोटिल हो गया।
मौके पर मौजूद SDRF जवानों द्वारा बिना समय गंवाए त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल एक्रो पायलट को स्ट्रेचर द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ से घायल को अग्रिम उपचार हेतु हेली द्वारा एम्स, अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया।
रेस्क्यू टीम का विवरण
1. अपर उपनिरीक्षक महावीर सिंह
2. मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह
3. का0 पंकज सिंह
4. उपनल चालक जितेंद्र सिंह