Bharat News:- बदलते मौसम में गले का रखें ख्याल वरना बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें
देहरादून
उत्तराखंड अपनी हरी भरी वादियों के साथ ही अपने अनुकूल मौसम के कारण जाना जाता है वही इस गर्मी के मौसम में भी उत्तराखंड के लोगों को काफी तेज गर्मी की मार झेलनी नहीं पड़ रही है
कभी 1 से 2 दिनों तक तपतपाती धूप निकलती है तो वहीं अगले ही क्षण तेज बारिश और आंधी गर्म मौसम को ठंड में बदल देती है
अचानक किस प्रकार से हो रहे मौसम में बदलाव के कारण मैदानी और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इस बदलते मौसम में अपने आप को तंदुरुस्त रखने लोगों के लिए एक समस्या का भी कारण बन रहा है वही दून अस्पताल के ENT स्पेशलिस्ट डॉ विकास सिंह ने कहा कि गले की परेशानी और सर्दी जुकाम या तो ठंड के समय लगता है या तभी लगता है जब मौसम में बदलाव होता है
वही इस मौसम में लोगों को गर्म पानी पीते रहना चाहिए साथ ही साथ हमें लगातार अपने हाथों को भी धोते रहना चाहिए बहुत भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए