देहरादूननगर निगमलेटेस्ट न्यूज़

Bharat News:- नगर निगम महापौर देहरादून सौरभ थपलियाल ने किया शंकरपुर स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण।

देहरादून

निरीक्षण में अधिकतर पशु दयनीय स्थिति में पाये गये। नगर निगम द्वारा संस्था को वर्ष सितम्बर 2023 में गौशाला का कार्य आवंटित किया गया था, परन्तु मौके पर पशुओं की संख्या बहुत कम पायी गयी ।

मौके पर पशुओं के प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था नही थी, पशुओं हेतु कोई एम्बुलेंस व स्टेचर उपलब्ध नही था व पशुओं को दियी जाने वाली दवाईयां एक्सपाईरी पायी गयी एवं पशुओं के चारे का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया,

गौशाला में कोई भी अद्यतन रिकॉर्ड सत्यापित नही पाये गयें। गौशला द्वारा मृत पशुओं के कान पर लगें छल्ले तक नही लौटाया गया हैं।

उपरोक्त परस्थिति व सभी तथ्यों के दृष्टिगत संस्था पर सुसंगत धराओं के अतंर्गत FIR दर्ज करने व पशु चिकित्सक का स्पष्टीकरण मांगे जाने व तद्नुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *