Saturday, November 23, 2024
Latest:
उत्तराखंडबड़ी खबंर

Bharat News:- मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए नीति में प्राइवेट सेक्टर में भी महिलाओं को आरक्षण दिए जाने पर ज़ोर दिया।

देहरादून

आज प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व महिला आयोग के सदस्यों के साथ प्रदेश में बन रही महिला नीति के फ़ाइनल ड्राफ्ट पर गहनता से विमर्श किया।

बैठक में महिला नीति को तैयार कर रहे महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और महिला आयोग के सदस्यों ने नीति के फ़ाइनल मसौदे को मंत्री रेखा आर्या के समक्ष रखा। मंत्री रेखा आर्या ने अपने ज़रूरी सुझाव देते हुए अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवम्बर तक तैयार करने के लिए निर्देशित किया है ।

मीडिया से बातचीत करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि महिला नीति उत्तराखण्ड के पहाड़ और मैदानी क्षेत्र समेत हर अंचल की महिलाओं की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए बन रही है और किस प्रकार हम अपने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक, औद्योगिक तौर पर सशक्त और स्वावलंबी बना सकते हैं ऐसे सभी विषयों को इस नीति में निहित किया गया है।

रेखा आर्या ने कहा कि संबंधित सभी 60 विभागों में महिलाओं के हितों को देखते हुए जेंडर बजटिंग को कैसे सुनिश्चित किया जाए इसको भी नीति में शामिल किया गया है। महिला नीति का ध्येय है कि किस प्रकार उत्तराखंड के सर्वागींण विकास में प्रदेश की महिलाओं की सहभागिता और अधिक सुनिश्चित हो।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समेत हर क्षेत्र में सशक्त करने के लिए नीति तैयार की जा रही है, साथ ही हमारा लक्ष्य एसडीजी रैंकिंग-2025 में उत्तराखण्ड की महिलाएं प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाये।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा नीति में ग्रामीण क्षेत्र की उद्यमी महिलाओं के उत्थान व उनके प्रोत्साहन के लिए भी नीति में बिंदु शामिल किए गए हैं। नीति के अनुसार महिला उद्यमियों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए प्रोत्साहित करना और ग्रामीण क्षेत्र की उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़कर उनको एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसमें उनके उत्पाद को मार्केट मिल सके और उनके उत्पाद की ब्रांडिंग की जा सके।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए नीति में प्राइवेट सेक्टर में भी महिलाओं को आरक्षण दिए जाने पर ज़ोर दिया है।

मंत्री रेखा आर्या ने लक्ष्य रखा है कि इस नीति को नौ नवम्बर के दिन यानी राज्य स्थापना दिवस के मौक़े पर प्रदेश की नारी शक्ति को समर्पित किया जाए।

इसके अतिरिक्त आज मंत्री रेखा आर्या ने वात्सल्य योजना के लाभार्थियों को सितंबर और अक्टूबर माह की धनराशि जारी करते हुए कुल 338.10 लाख रुपये उनके खातों में हस्तांतरित किए। इन लाभार्थियों में सितंबर माह के 5646 और अक्टूबर माह के 5624 शामिल हैं।

इस बैठक में सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास चंद्रेश कुमार,निदेशक प्रशांत आर्य ,महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, CPO मोहित चौधरी समेत महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और महिला आयोग के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *