Tuesday, December 3, 2024
Latest:
श्रद्धांजलि

Bharat News:- नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।

देहरादून 

देशभर में शोक की लहर है। बता दें कि सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

मिली जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े कारोबारी ट्रस्‍ट टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उन्‍हें कई तरह की शारीरिक परेशानियां थीं. काफी समय से उन्‍हें देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न देने की मांग की जा रही थी. टाटा समूह ने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्‍होंने अपनी एक पोस्‍ट में रतन टाटा को दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु व्‍यक्ति और असाधारण इंसान बताया.

दरअसल, बुधवार की शाम में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी. जिसके कुछ घंटे बाद ही खबर आई कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रतन टाटा का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. हालांकि उन्हें देश कभी भूल नहीं पाएगा. उन्होंने देश के एक से बढ़कर एक काम किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *