उत्तराखंडबड़ी खबंर

Bharat News:- राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वायु सेना के ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को रवाना किया।

देहरादन

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून स्थित उत्तराखंड युद्ध स्मारक “शौर्य स्थल” से वायु सेना के ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को रवाना किया। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और सेना के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

देहरादून से यह रैली आगरा, लखनऊ, दरभंगा, बागडोगरा, हाशिमारा और गुवाहाटी से होते हुए 27 अक्तूबर को तवांग पहुंचेगी। रैली मार्ग में आने वाले युद्ध स्मारकों का भी दौरा करेगी।

आपको बता दें कि ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को केंद्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने विगत 8 अक्टूबर को लद्दाख के थोईस से औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था

और ये रैली सोमवार को देहरादून पहुंची थी। टीम के सदस्य अपने पड़ाव के दौरान कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में युवाओं से बातचीत भी करेंगे।

पूर्वोत्तर के छात्र, विशेषकर अरुणाचल प्रदेश में, जहां रैली आखिर में पहुंचेगी वहां पारंपरिक अंदाज में रैली का स्वागत करेंगे। कार रैली में भारतीय वायुसेना, थल सेना, सेना के दिग्गज और यूडब्ल्यूएम के सदस्य शामिल हैं।

रैली का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और आम लोगों के बीच वायुसेना की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *