Bharat News:- दशहरा पर्व पर अग्निशमन विभाग की पूरी तैयारी।
देहरादून
दशहरा पर्व को देखते हुए राजधानी देहरादून में अग्निशमन विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने बताया कि बिना प्रशासन की अनुमति के कहीं पर भी रावण के पुतले का दहन नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर इस तरह के आयोजन होते हैं उसके लिए जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद ही वहां पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है।
इसके अलावा पुतला दहन से पहले कई तरह से सुझाव भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी ज्यादा भीड़भाड़ की संभावना होती है वहां पर पहले से ही फायर टेंडरों को नियुक्त करते हैं।