Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Bharat News Box:- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया कुमाऊं महोत्सव में प्रतिभाग ,सभी से लोक परंपराओं से जुड़ने का किया आह्वाहन

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बीती रात अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊं महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।जहां स्थानीय जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।साथ ही लोकगायिका माया उपाध्याय ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को झूमने पर मजबूर किया।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयासरत है,जिसके लिए काफी कार्य किये जा रहे हैं।हमारी युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचाने तथा इसके विस्तार के लिये आगे आयें, कुमाऊ द्वार महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक विरासत, लोकगीत, लोक नृत्य के साथ संस्कृति के विविध आयामों से परिचित कराने में मददगार होते हैं।

साथ ही उन्होंने सभी से सभी से अपनी लोक परंपराओं से जुड़ने का भी आहवान किया।कहा कि आयोजनों से जहां उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं कल्चर को बढावा मिलता है वही आयोजन स्थलों पर उत्तराखण्डी उत्पादों के स्टाल लगाकर यहां के उत्पादों को मार्केट के साथ ही लोगों को उनकी पहचान के बारे में जानकारियां मिलती है। वहीं उन्होंने उत्तराखंड लोक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजक समिति को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी जी,मुख्य संयोजक श्री शेखर लकचोरा जी,संगरक्षक श्री अमरनाथ सिंह नेगी जी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री रवि रौतेला जी,श्री गौरव पांडेय जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री ललित लटवाल जी,जिला पंचायत सदस्य श्री महेश नयाल जी सहित देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *