Bharat News:- चमोली जनपद में हुई बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, 1 दर्जन से अधिक गांव ढके बर्फ से, जन जीवन अस्त व्यस्त।
देहरादून / चमोली
चमोली बद्रीनाथ सहित ऊँचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने से चार चांद लग गए, बर्फबारी होने से बद्रीनाथ में चांदी से चमक नही बर्फ
मौसम विभाग देहरादून ने बीते सोमवार को चमोली जनपद सहित अन्य जनपदों में बारिश और बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था।
जिसके बाद देर रात्रि से हुई बारिश और बरबरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ साथ निचले क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड बढ़ गई। वही बद्रीनाथ, हेमकुंड, औली, हनुमानचट्टी में लगभग 1 फीट से भी अधिक बर्फबारी हुई है।
जबकि उर्गम, डूमक, पाणा,ईरानी झींझी, घुनी, रामनी, कनोल सुतौल सहित 1 दर्जन से अधिक गांव बर्फ से ढक गए। बर्फबारी होने के बाद लोग घरों ए कैद हो गए, लोगों के सामने पशुओं के लिए चारापत्ती, पानी आदि का संकट पैदा हो गया। वही किसानों ने कहा कि गेहूं, जो और सेब की फसल के लिए अच्छी खबर हैं।
इसके साथ ही बर्फबारी से जनपद में गोपेश्वर मंडल चोपता मोटर मार्ग और जोशीमठ मलारी हाइवे बर्फबारी से अवरुद्ध हो गया है। वही बर्फबारी से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
वही बर्फबारी होने चोपता, औली, जोशीमठ में स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। आपको बता दें कि कल बुधवार को क्रिसमस डे और 31फर्स्ट मनाने के लिए पर्यटक औली चोपता जोशीमठ का रुक करते हैं। ऐसे में एक दिन पहले ही बर्फबारी से लोग खुश दिखाई दे रहे हैं।