उत्तराखंड

Big Breaking:- यूएई दौरे पर राज्य सरकार ने दो दिन में की 15475 करोड़ रुपए के करार

देहरादून

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर यूएई दौरे के दूसरे दिन राज्य में निवेश के लिए 3550 करोड़ के नए कार साइन हुए इसके साथ ही यूएई के दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 15475 करोड़ के निवेश के करार किए साथ ही मुख्यमंत्री ने कई उद्योगपतियों को उत्तराखंड में ग्लोबल के लिए भी आमंत्रित किया है

कार्यक्रम मे सीएम धामी ने कहा कि रियल स्टेट क्षेत्र में यूएई ने बड़ी प्रगति की है। यहां की प्रसिद्ध इमारतें विश्व में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं उत्तराखंड भी अपने शहरों का सुनियोजित विकास और नये शहरों की स्थापना को यूएई के साथ सहयोग का इच्छुक है सरकार निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को हमेशा तत्पर है

यही वजह है, जो लन्दन, बर्मिंघम और दिल्ली रोड शो में 40 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से उत्तराखंड में पांच वर्षों में करीब 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने के लिए सरकार बेहतर माहौल देने का प्रयास कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *