Bharat News:- सरकार पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, ने उठाए सवाल जानिए पूरी खबर।
देहरादून
उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लैंड जिहाद, मजार जिहाद, थूक जिहाद, मूत्र जिहाद, लव जिहाद के साथ-साथ डेमोग्राफिक परिवर्तन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं।
इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने रुख को साफ किया है, विपक्ष की ओर से भी सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी इस मामले में सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकारें कमजोर पड़ गई हैं और अगर कानून का राज हो तो कोई किसी पर हाबी नहीं होगा।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, शंकराचार्य
वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के मामले में कहा कि अगर मस्जिद सही है और वैध है तो सरकार को जनता के सामने स्थिति साफ करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मस्जिद अवैध है तो ऐसी स्थिति में वहां पर बुलडोजर चला देना चाहिए।
कुल मिलाकर शंकराचार्य ने इस मामले में भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि जब स्थिति स्पष्ट नहीं है तो जनता आंदोलन करेगी लेकिन इसमें सरकार को कागज दिखाकर साफ करना चाहिए की मस्जिद वैध है या अवैध।