उत्तराखंडबड़ी खबंर

Bharat News:- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप,अमृतसर से देहरादून आ रही फ्लाइट में बम की सूचना।

उत्तराखंड में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार 15 अक्टूबर शाम को उस समय हड़कंप मचा गया, जब सुरक्षा एजेंसियों को अमृतसर से देहरादून आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना X (ट्विटर अकाउंट) पर दी गई थी. फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई और पूरे एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

सुरक्षा एजेंसियों को ट्विटर पर जो सूचना मिली थी, उसमें शाम 4.30 बजे अमृतसर से देहरादून आ रही फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी गई थी. सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई. सीआईएसएफ की स्पेशल टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया.

सीआईएसएफ के जवानों और बम निरोधक दस्ते में पूरी फ्लाइट की जांच की, लेकिन फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली. सुरक्षा की दृष्टि के कुछ देर के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की लैंडिंग को रोक दिया गया था. वहीं अमृतसर-देहरादून फ्लाइट को भी एयरपोर्ट टर्मिनल से काफी दूर खड़ा किया गया था.

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के मैनेजर नितिन कादयान ने बताया कि ट्विटर पर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, इसीलिए सभी सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट किया गया था. हालांकि जांच के बाद फ्लाइट में बम होने की सूचना फेक निकली. कुछ देर के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट फ्लाइटों को रोका गया था, लेकिन बाद में सभी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर समय से पहुंच गई थी. बता दें कि इससे पहले इस तरह की धमकी उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *