Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

Bharat News:- बच्चों की फीस के नाम पर 1 करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली लिपिक को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ0 जया पटेल द्वारा अल्पाइन स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी,

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि श्रीमती अनुराधा (लिपिक अल्पाइन पब्लिक स्कूल) द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर षडयंत्र कर स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख 12 हजार 143 रु0 की धोखाधड़ी की गयी।

तहरीर के आधार पर उक्त मामले में पुलिस द्वारा अनुराधा व अन्य खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

फर्जीवाडे के उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष जांच व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में पुलिस टीम गटित की गयी,

पुलिस टीम द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच करते हुये स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, घटना स्थल का निरीक्षण, बच्चों,अभिभावकों व मामले से जुडे अन्य लोगों के बयान व पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर उक्त मामले में मुख्य अभियुक्ता अनुराधा को कल 1.10.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*अभियुक्ता-* अनुराधा पत्नी श्री विकास रावत हाल निवास पंवार भवन निकट पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी उम्र- 42 वर्ष।

*पुलिस टीम-*
1- श्री अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी
2- व0उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट
3- म0कानि0 रुचि नेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *