Friday, November 22, 2024
Latest:
खेल

बड़ी खबर:-  भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाड में पहला स्वर्ण जीता जानिए पूरी खबर।

भारतीय

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाड में पहला स्वर्ण जीता,
अफगानिस्तान को लगातार तीसरी बार मिला रजत
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है। शनिवार (सात अक्तूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया।

आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया गया।
टी20 रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान 10वें पायदान पर है। भारतीय पुरुष टीम को पहली बार एशियाई खेलों में स्वर्ण मिला है। वहीं, अफगानिस्तान को लगातार तीसरा रजत मिला है।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पर कब्जा किया।
भारतीय टीम रैंकिंग के आधार नेपाल को 23 रन से हराया था। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में नौ विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, अफगानिस्तान की बात करें तो उसने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को परास्त किया था।

उसके बाद एक और उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

मैच में भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *