फरार वारंटीयों के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 16 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
देहरादून पुलिस द्वारा फरार चल रहे वारंटीयों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंटों की शत प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत दून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 16 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना सहसपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 11 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 06 अगस्त 2024 को सहसपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की तामीली करते हुए विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटीयों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर इन वारंटीयों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार वारंटियों की सूची:
1. मोसीन पुत्र यामीन, निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, देहरादून; उम्र: 40 वर्ष; संबंधित मामला संख्या 648/2013, धारा 3/5/8 गौ संरक्षण अधिनियम, थाना सहसपुर।
2. सलमान पुत्र शमशीर, निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, देहरादून; उम्र: 31 वर्ष; मामला संख्या 252/16, धारा 380/457 भारतीय दंड संहिता।
3. करन सिंह पुत्र प्यारे लाल, निवासी दृजमनीपुर, सहसपुर; उम्र: 38 वर्ष; धारा 279/304 भारतीय दंड संहिता।
4. राया जयूल पुत्र जमील, निवासी जमनीपुर, सहसपुर; उम्र: 35 वर्ष; मामला संख्या 98/19, धारा 138 एनआई एक्ट।
5. इल्ताफ पुत्र यामीन, निवासी नियर टीचर्स कॉलोनी, सहसपुर; उम्र: 48 वर्ष; मामला संख्या 300/17, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट।
6. जीशान पुत्र रसीद, निवासी सहसपुर; उम्र: 39 वर्ष; मामला संख्या 208/15, धारा 380/411 भारतीय दंड संहिता।
7. आमिर पुत्र जमील, निवासी मस्जिद वाली गली, सहसपुर; उम्र: 27 वर्ष; मामला संख्या 325/17, धारा 379/411 भारतीय दंड संहिता।
8. वाजिद सोनू पुत्र साजिद, निवासी वार्ड नं-2 सहसपुर; उम्र: 22 वर्ष; मामला संख्या 520/20, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट।
9. अमिर पुत्र दिलबहार, निवासी खुशहालपुर सहसपुर; उम्र: 28 वर्ष; मामला संख्या 1091/2019, धारा 3/5/11 गौ संरक्षण अधिनियम।
10. इल्ताफ पुत्र इशाक, निवासी ढकरानी, विकासनगर; उम्र: 28 वर्ष; मामला संख्या 193/2016, धारा 380/457 भारतीय दंड संहिता।
11. गालिब पुत्र नजीर हसन, निवासी लक्ष्मीपुर चांचक; उम्र: 32 वर्ष; मामला संख्या 141/2019, धारा 60 आबकारी अधिनियम।
05 अगस्त 2024 को कोतवाली डालनवाला पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय से एनआई एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक वारंटी अभियुक्त संतोख सिंह अरोड़ा पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ळ-66 हाथीबड़कला एस्टेट, देहरादून, उम्र 54 वर्ष को गिरफ्तार किया।
कोतवाली डोईवाला पुलिस ने गैर जमानती वारंटों की तामीली करते हुए 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया:
1. सुमन उर्फ सायरा पत्नी जितेंद्र कुमार, निवासी कुडकावाला, डोईवाला, उम्र 45 वर्ष।
2. इस्ताक अली पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जाटोवाला, पोस्ट सभावाला, सहसपुर, उम्र 34 वर्ष।
06 अगस्त 2024 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय में 138 एनआई एक्ट में वांछित चल रहे 01 वारंटी अभियुक्त राजेश पुत्र जगदीश, निवासी ब्लॉक 77 टीएचडीसी कॉलोनी, देहराखाश, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 59 वर्ष को गिरफ्तार किया।
06 अगस्त 2024 को कोतवाली मसूरी पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे 01 पुरुष वारंटी संतोष पोखरियाल पुत्र श्री जगदंबा प्रसाद, निवासी जन विहार, सेवला कला, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष को वाद संख्या 263/2023 धारा 138 एनआई एक्ट में डीडी मोटर्स पटेलनगर से गिरफ्तार किया।