Thursday, November 21, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

चोरी की घटना के फिराक में अवैध देसी तमंचे व खुखरी के साथ घूम रहे तीन अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आदेशों के अनुपालन में थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चलायी जा रही चैकिंग के दौरान दिनांक 04-08-2024 पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 03 संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर रिंग रोड से रायपुर की तरफ आ रहे है, जो सम्भवत: किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम द्वारा सीक्यूआई तिराहे रायपुर के पास से एक मोटर साईकिल संख्या : यू0के0-07-एफएम-6757 पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा प्रयास कर पकड लिया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने नाम क्रमश: 01-शिखर थापा पुत्र अविनाश थापा निवासी नवादा चौक निकट विशाल थापा मार्ग थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष 02- यश चौधरी पुत्र राजपाल सिंह निवासी गंगोत्री मेडिकल के सामने माजरी माफी थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष तथा 03- हिमांशु पाल पुत्र जितेन्द्र पाल निवासी भूसा स्टोर के पास वैभव बिहार, नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र- 21 वर्ष बताया गया। संदिग्धों की तलाशी लेने पर शिखर थापा के कब्जे से एक देसाी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,यश चौधरी व हिमांशु पाल के कब्जे से अलग-2 दो अवैध खुखरी बरामद हुई । पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह तीनों आपस में दोस्त है तथा तीनों नशा करने के आदी हैं। नशे के खर्चे की व्यवस्था करने के लिए तीनों आज लूटपाट के इरादे से तमंचा व खुखरी लेकर घूम रहे थे।

 

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

1- शिखर थापा पुत्र अविनाश थापा निवासी नवादा चौक निकट विशाल थापा मार्ग थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष

2- यश चौधरी पुत्र राजपाल सिंह निवासी गंगोत्री मेडिकल के सामने माजरी माफी थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष

3- हिमांशु पाल पुत्र जितेन्द्र पाल निवासी भूसा स्टोर के पास वैभव बिहार, नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र- 21 वर्ष

 

बरामदगी :

1- एक देसी तमंचा 315 बोर

2- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

3- 02 अवैध खुखरी

4- एक मोटर साईकिल न0 यू0के0-07-एफएम-6757

 

पुलिस टीम

1- वरि0उ0नि0 श्री भरत सिंह रावत

2- उ0नि0 संजय रावत

3- कानि0 कृष्णा परिहार

4- कानि0 अजय कुमार

5- कानि0 चैन सिंह

6- कानि देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *