Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

देहरादून के अलग-अलग स्थानो पर हुई चेन स्नैचिंग की 03 घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

दिनांक 01-08-2024 को वादनी लक्ष्मी सेमवाल पत्नी बृजमोहन सेमवाल, निवासी 30 शास्त्री एनक्लेव नेहरूकॉलोनी देहरादून द्वारा 112 पर सूचना दी कि शांति एनक्लेव मेन गेट के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनके गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल थाना नेहरु कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा पीडिता से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तो के हुलिए तथा घटना के बाद उनके भागने के रास्तों के सम्बंध में जानकारी जुटायी गई तथा वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकालोनी में मु0अ0सं0-250/24 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

दिनदहाडे हुई चैन स्नेचिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना केे अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरुकालोनी को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियो के हुलिये की पहचान हेतु मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु पुलिस टीमों को गैर जनपद/ प्रांत ( हरिद्वार/ सहारनपुर /मुजफ्फरनगर ) रवाना किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस के साथ-साथ मैनुअल पुलिसिंग करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, जिससे दिनांक 03/08 /2024 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को चैन लूट की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो के पुनः किसी घटना को अजांम देने के लिये देहरादून वापस आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीमो द्वारा तत्काल अलग-अलग स्थानो पर अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों (1) गुरमीत पुत्र राजेश नि0 टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार तथा (2) विजेन्द्र पुत्र करम सिंह नि0 टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को दूधली रोड से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई, अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई दो चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।

 

*पूछताछ विवरण :-*

 

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी/डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उक्त सभी घटनाओं में अभियुक्त द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था, जिससे घटनाओं के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई थी, उनमे से एक चेन अभियुक्त गुरमीत और विजेंदर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से दिनांक 01/08/2024 को तथा दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने ही दिनांक 02/08/2024 को एक बृद्ध व्यक्ति से लूटी गई थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना रायवाला मे मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2) बी.एन.एस. पंजीकृत है।

 

पूछताछ मे अभियुक्त गुरमीत द्वारा बताया गया कि उपरोक्त घटनाओं के अलावा उसके द्वारा अपने 02 अन्य साथियों राहुल व विकास के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में दिनांक 25-07-24 को चैन लूट की घटना को अजांम दिया था, घटना में लूटी गई चैन को उसके साथी राहुल ने कही बेच दिया था, उक्त घटना में अभियुक्त गुरमीत के हिस्से में ₹ 20000/- आए थे, जिसे गुरमीत द्वारा डाउन पैमेंट देकर हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। उपरोक्त हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल से ही अभियुक्त गुरमीत एंव विजेन्द्र द्वारा नेहरू कॉलोनी व रायवाला मे लूट की घटनाओे को अजांम दिया गया था। अभियुक्त राहुल और विकास वांछित है।

 

लूट की घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों राहुल व विकास की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

 

1- गुरमीत पुत्र राजेश निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

2-विजेंदर पुत्र करम सिंह निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

 

अपराधिक इतिहास :-

 

गुरमीत पुत्र राजेश

 

1- मु0अ0सं0 391/22 धारा 392/411 भादवि0, थाना कनखल हरिद्वार ।

2- मु0अ0सं0 392/22 धारा 392/411 भादवि0, थाना कनखल हरिद्वार ।

3- मु0अ0सं0 393/22 धारा 392/411 भादवि0, थाना कनखल हरिद्वार

4- मु0अ0सं0 250/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना नेहरुकालोनी देहरादून

5- मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस, थाना रायवाला देहरादून

 

विजेंद्र पुत्र करम सिंह

 

1- मु0अ0सं0 250/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना नेहरुकालोनी, देहरादून

2- मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2)/317(2) बी.एन.एस, थाना रायवाला, देहरादून

3- मु0अ0सं0 229/24 धारा 304(2) बी.एन.एस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून

 

वांछित अभियुक्त-

 

1- राहुल पुत्र प्रीतम निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार ।

2- विकास पुत्र भोलू निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार ।

 

बरामदगी :-

(1)- घटनाओ में लूटी गई चेन -02

(2)- मोटरसाइकिल (हीरो एक्सट्रीम )

 

पुलिस टीम :-

 

1- उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी

2- व0उ0नि0 योगेश दत्त, थाना नेहरूकालोनी

3- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी फुव्वारा चौक

4- का0 श्रीकांत ध्यानी

5- का0 बृजमोहन

6- का0 आशीष राठी

7- का0 मुकेश कंडारी

8- का0 कमलेश सजवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *