बड़ी खबर:- कांग्रेस का आरोप कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई और अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त ।
Dehradun
कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकार वार्ता कि इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है
उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में गुजरात के गांधीनगर बेस राजदीप इंटरप्राइस को मानव संसाधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का जीता जागता उदाहरण है।
जिस कम्पनी को ऋषिकेश जैसे विश्व स्तरीय चिकित्सा संस्थान में मुख्य काम सौंपा गया है वह कोर्ट के आदेश पर तीन राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है।
वही इस फर्म ने एम्स ऋषिकेश मे नर्सिंग स्टाफ कि भर्ती मे धांधली कि है..1200 नर्सिंग स्टाफ में से 600 पदों पर केवल राजस्थान के लोगों को भर दिया गया और एक ही परिवार के 6 लोगों को रोजगार दे दिया गया।
वही करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करन माहरा ने राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में बढ रही अपराध की घटनाएं बताती है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है और अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है।