Saturday, November 23, 2024
Latest:
राष्ट्रीय

बड़ी खबर:-लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू -राबड़ी,तेजस्वी यादव को जमानत मिली।

बिहार पटना

अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत दे दी।

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत दे दी। 50-50 हजार रुपए के मुचलके पर बेल मिला है।

अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। सीबीआई ने 3 जुलाई को नई चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था। इससे पहले तेजस्वी का नाम इस केस में नहीं था।

हालांकि लालू यादव बुधवार को कुल 17 आरोपियों को पेश होना था। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछले महीने उन्हें समन कर 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था। राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी,

जिसके तहत ही सभी आरोपियों को समन किया गया। उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप हैं कि उस समय रेलवे में कई लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दी गई थी

और उसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीनें लिखवाई गई थीं। सीबीआई इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है,

जबकि ईडी इसके वित्तीय और मनी लॉन्ड्रिंग के पहलु को देख रही है। दोनों ही एजेंसियां बीते एक साल में लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *