Friday, November 22, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कुर्बानी के बकरे पर लिखा ‘राम’ नाम, हिंदू संगठनों का थाने के बाहर हंगामा, मटन शॉप मालिक हिरासत में

बकरीद से पहले नवी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मटन शॉप में एक बकरे के ऊपर ‘राम’ नाम लिखा गया था और उसे बेचने के लिए रखा गया था, हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया, इलाके में रहने वाली एक महिला ने भी सोशल मीडिया पर नवी मुंबई पुलिस से शिकायत की थी, पुलिस ने भी इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बकरे के ऊपर ‘राम नाम’ लिखकर उसे बेचने की कोशिश की गई. इस बकरे की कुर्बानी देने की योजना बनाई गई थी. लेकिन उससे पहले हिंदू संगठन के लोगों को इसकी सूचना मिल गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कर दिया. मामले को बढ़ता देख नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मटन शॉप के मालिक को हिरासत में लिया।

 

 

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में सीबीडी सेक्टर वन में गुडलक मटन शॉप पर राम नाम लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए रखा हुआ था. इसके बाद इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए दुकान के मालिक को हिरासत में लिया है. बता दें कि 17 जून मुस्लिमों का त्यौहार बकरीद है. इस दिन जानवरों की बलि दी जाती है. पैगंबर इब्राहिम की ईश्वर के प्रति आज्ञाकारिता को याद करते बकरीद मनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *