पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान में लोगों का प्रदर्शन।
राजधानी देहरादून में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पानी की समस्या भी सामने आ रही है वार्ड नंबर 4 के लोग पानी की समस्या से परेशान है इसको लेकर स्थानीय लोग उत्तराखंड जल संस्थान के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। क्षेत्र की निवर्तमान पार्षद उर्मिला थापा के नेतृत्व में लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं होता तो हम कल से जल संस्थान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
साथ ही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि इस समय गर्मी ज्यादा हो रही है जिसके कारण जल स्रोतों में पानी काफ़ी कम हो गया है। पहले 15 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती थी लेकिन अब वह घटकर 5 एमएलडी हो गई है। जिससे पानी की समस्या बढ़ गई है और लोगों को परेशानी का सामना कर करना पड़ रहा है लेकिन जिन जगहों में पानी की ज्यादा समस्या है जल संस्थान टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं और जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती लगातार टैंकरों से पानी की सप्लाई जारी रहेगी।