बड़ी खबर – अवैध खनन व भू माफिया को लेकर तहसील प्रशासन हुआ सख्त।
डोईवाला
देहरादून जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद डोईवाला तहसील प्रशासन अवैध खनन व भू माफियाओ को लेकर सख्त हो गया है।
उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसील प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग व सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने में जुटी है,
तो वहीं दूसरी और तहसील प्रशासन की टीम द्वारा अवैध खनन कारोबारियों पर भी नकेल कसी जा रही है।
2 दिन पूर्व डोईवाला के भानिया वाला में अवैध तरीके से की गई प्लॉटिंग को धवस्त कराया गया तो वही आज सुबह तड़के ही तहसील प्रशासन की टीम द्वारा दूधली क्षेत्र की सुसवा नदी में अवैध खनन कार्य में जुटी चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर सीज किया गया।
इससे पहले भी तहसील प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जाती रही है।
डोईवाला उप जिला अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर जो कार्रवाई की जा रही है वह निरंतर जारी रहेगी।