UK Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास , इन्होने किया TOP
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज यानी 30 अप्रैल को 10वीं, 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। इसके अनुसार इस बार उत्तराखंड में हाईस्कूल यानी 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा है। जबकि इंटरमीडिएट का कुल परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत दर्ज किया गया।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई।
यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
परीक्षा में…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 30, 2024
यूके बोर्ड परीक्षा 2024 में इस साल करीब साढ़े तीन लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें 2 लाख 10 हजार 354 छात्र 10वीं के थे। जबकि 1 लाख 15 हजार 606 छात्र 12वीं के शामिल हैं। मंगलवार दोपहर में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने परीक्षा परिणाम जारी किया।
मैट्रिक और इंटर दोनों के नतीजों को जारी करने के साथ टॉपर्स के नाम, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट एग्जाम की डिटेल को भी साझा किया जाएगा। यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in पर उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 का परीक्षा परिणाम एक्टिव कर दिया गया है।