खेल

IPL 2024: रियान पराग के पास ऑरेंज कैप हथियाने का मौका, ट्रेविस हेड कोहली से मात्र इतने रन पीछे

IPL 2024, Orange Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में युवा बल्लेबाज रियान पराग के पास ऑरेंज कैप हथियाने का अच्छा मौका है।

पराग ने अबतक खेले गए सात मैचों में 63.60 की औसत से 318 रन बानये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.42 का रहा है। पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस वक़्त ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के पास है। कोहली ने आठ मैच में 63.17 के औसत से 379 रन बनाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस सीजन में जमकर रन बना रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 32 गेंद पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बाद वे भी ऑरेंज कैप की रेस में आ गए हैं। हेड ने छह मैच में 54 की औसत से 324 रन बनाए हैं। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं। गिल ने आठ मैच में 42.57 के औसत से 298 रन बनाए हैं। पांचवे स्थान पर सात मैच में 49.50 की औसत से 297 रन बनाकर रोहित शर्मा हैं। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने लगाए हैं। सात मैचों की सात पारियों में उन्होंने 26 छक्कों और नौ चौकों की बदौलत 268 रन बनाए हैं। उनके साथी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 24 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। टॉप-5 में सुनील नरेन, रियान पराग और निकोलस पूरन 20-20 छक्कों के साथ बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *