Sunday, November 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पैदल यात्रा से पहले ही होगी बुजुर्ग यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच , स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रयास”

कई बार ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाकर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऋषिकेश से लेकर केदारनाथ, बदरीनाथ, गौरीकुंड, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 50 स्थानों पर मेडिकल ट्रांजिट कैंप लगाकर 55 साल से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। चारधामों के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की पैदल यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाकर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों का पत्र लिखकर स्वयंसेवी के रूप में डॉक्टरों को यात्रा में सेवाएं देने के लिए भेजने का आग्रह किया है। इसके अलावा राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों से दो सौ डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को यात्रा ड्यूटी में तैनात किया जाएगा।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया, चारधाम यात्रा पर आने वाले 55 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यदि किसी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो उन्हें उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पैदल यात्रा न करने की सलाह दी जाएगी। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों में स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सावधानी और उपलब्ध सेवाओं को लेकर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *