Electricity Rates in Uttarakhand : लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म होते ही जारी की जाएंगी बिजली की नई दरें, दोहरे झटके के लिए रहिए तैयार
हर साल बिजली दरों में होता है दो से पांच प्रतिशत का इजाफा
नियामक आयोग के स्तर पर हर साल जो बिजली की दरें बढ़ाई जाती हैं, उसमें दो से लेकर पांच प्रतिशत तक का इजाफ होता है। हालांकि बीच के कुछ सालों में घरेलू दरों के मामले में राहत भी दी गई। घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया। तीन साल से जरूर घरेलू उपभोक्ताओं की दरों को भी बढ़ाया गया है।
अगले साल से बिजली की सालाना दरों में मिलेगी राहत
नियामक आयोग ने यूपीसीएल को हर महीने के लिए भी फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट चार्ज के नाम पर बिजली दरों को तय करने का अधिकार दिया है। इसके तहत यूपीसीएल हर महीने जो भी बाजार से बिजली खरीदता है, उसका भार या राहत उपभोक्ताओं पर डालता है। ऐसे में जब वर्ष 2025 में मार्च महीने में पूरे साल भर के लिए बिजली दरों का ऐलान होगा, तो वो कम होगी। क्योंकि उपभोक्ताओं से हर महीने के हिसाब से पहले ही काफी वसूली हो चुकी होगी।
बिजली उपभोक्ताओं की संख्या
● कुल उपभोक्ताओं की संख्या 28 लाख
● घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 4 लाख
● कमर्शियल उपभोक्ताओं की संख्या दो लाख
● अन्य उपभोक्ताओं की संख्या दो लाख