कांग्रेस ने लगाया क्षेत्र के अनदेखी का आरोप: उत्तराखंड चुनावों में नई टक्कर
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी उतार चुके हैं. अगर टिहरी लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से टिकट दिया है. जो लगातार तीन बार से सांसद हैं, लेकिन कांग्रेस लगातार बीजेपी सांसद के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े कर रही है, कांग्रेस ने टिहरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर क्षेत्र की अनदेखी करने और पूरी तरह से निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहना है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह राज परिवार से हैं और वह जनता के बीच नहीं जाती हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं पूरी तरह से निष्क्रिय रही हैं और अब चुनाव के दौरान वह जनता के बीच वोट मांगने पहुंच रही हैं।
वहीं कांग्रेस के लगातार आरोप लगाने के बाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री का बयान सामने आया है, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि जनता की अपेक्षाएं जनप्रतिनिधियों स्वागत होती है, जितना बड़ा जनप्रतिनिधि होगा है उतनी अधिक अपेक्षाएं होगी, वही उत्तराखंड में एक लोकसभा सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा सीट हैं इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियां विषम है और प्रत्याशी सभी जगह नहीं पहुंच पाते हैं, कुछ गांव रहे होंगे जहां के लोगों की डिमांड होगी और काम नही हो पाया, भारतीय जनता पार्टी संकल्पबद्ध और प्रतिज्ञाबद्ध है कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करते हैं और करते रहेंगे…
बाइट -आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा