आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए दून पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च
आगामी लोक सभा चुनाव को देकते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके आदेश पर अमल करते हुए सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था को देखते हुए आम जनता मे सुरक्षा और विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज 17 मार्च को थाना वसंत विहार पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी, 62 बटालियन कंपनी के साथ थाना बसंत विहार क्षेत्रांतर्गत श्री देव सुमननगर, चोरखाला, गांधीग्राम, विजय पार्क, जीएमएस रोड, कांवली गांव, गोविंदगढ़, श्रीरामपुरम , मोहित नगर बल्लीवाला, शास्त्रीनगर, इंदिरानगर, सीमाद्वार, इंजीनियरिंग एनक्लेव, साइलोक, मोहित नगर, आर्शीवाद एनक्लेव आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी तथा सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
चुनाव आते ही सारी पार्टिया अपनी कमर कस लेती है और वोट पाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना शुरू कर देती है। चुनावी दलों के साथ साथ प्रसाशन भी अपनी कमर कस लेती है ताकि मतदान में कोई रुकावट न हो और मतदाताओं को परेशानीयो का सामना न करना पड़े। वही मतदान के दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है इसलिए प्रशासन भी लोगो से शांति और बहाली बनाने का अनुरोध करती है ताकि मतदान सफलतापूर्वक हो। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी लोगो को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।