‘बाबा जौन चाहेलन उके के रोक पावेला…’ भोजपुरी में पीएम मोदी का भाषण सुन झूम उठी वाराणसी की जनता
PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। गुरुवार रात 9: 45 बजे पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री का काफिला जब बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे उनके स्वागत में रहे। काफिला जब फुलवरिया फोरलेन पर पहुंचा तो पीएम अपनी कार रुकवाकर उतर गए। उनके साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गए।
इसके बाद पीएम ने कुछ दूर तक टहलकर न केवल निर्माण कार्य का जायजा लिया बल्कि सड़क किनारे जुटे और घरों की छतों व दरवाजों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। वह सीधे गुजरात से दो दिवसीय दौरे पर काशी आये हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बीएचयू में पीएम मोदी का भोजपुरी अंदाज
पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के बीएचयू में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में ‘बाबा जौन चाहेलन उके के रोक पावेला से की। उन्होंने कहा कि काशी में इसलिए सबसे पहले कहा जाता है, नम: पार्वती पतये हर हर महादेव। इस पर वहां पर मौजूद सभी जनता हाथ उठाकर ‘नम: पार्वती पतये हर हर महादेव’ के नारे लगाई।